नोएडा में 450 मीटर के आवासीय प्लॉट की कीमत प्राधिकरण ने 9 करोड़ रुपये रखी लेकिन उसकी बोली 1 करोड तक पहुंच गई। यह देखकर खुद अथॉरिटी के अधिकारी भी हैरान हैं।
प्राधिकरण की आवासीय स्कीम के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब प्लॉट के बेस प्राइज से कई गुना ज्यादा की बोली लगाई गई है। इस आवासीय योजना में नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-31, 33, 34, 35, 43, 44, 47, 51, 52, 105, 108, 93बी और 151 में 140 प्लॉट खरीदने के लिए ऑक्शन करवा रहा है।
इस स्कीम मे 112 वर्ग मीटर से 532 वर्ग मीटर तक के भूखंड नीलामी के लिए शामिल किए गए हैं। इसी तरह से औद्योगिक विभाग के प्लॉट की स्कीम भी लांच हो गई है। इस स्कीम के तहत पहली बार ई-नीलामी से प्लॉट ले सकेंगे। ये जमीनें सेक्टर-67, 80, 145 और 164 में हैं।
यहाँ 450 वर्ग मीटर के 33 हजार, 500 वर्ग मीटर तक के कुल 79 प्लॉट शामिल हैं। बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा नीलामी मामले में नोएडा प्राधिकरण की ओएसडी ज्योत्सना यादव ने ‘आजतक’ की टीम को बताया कि अब नोएडा अथॉरिटी इस बोली की जांच कराएगी।