महंगा हो सकता है गेहूं, सप्लाई घटने से पड़ रहा बड़ा असर

महंगाई आने वाले दिनों में और भड़क सकती है। ब्लैक सी के रास्ते यूक्रेन के अनाज को वैश्विक बाजार में सप्लाई करने वाली डील से रूस पीछे हट गया है। जिस वजह से वैश्विक बाजार में गेहूं की सप्लाई घटने की आशंका बढ़ गई है। और इसी आशंका की वजह से ग्लोबल मार्केट में गेहूं की कीमतें 5-6 फीसदी बढ़ भी गई हैं। ग्लोबल मार्केट में भाव बढ़ने का असर भारतीय बाजार पर भी पड़ सकता है। फिलहाल दिल्ली में गेहूं का भाव 2700 रुपए प्रति क्विंटल के करीब है।

यूरोपियन यूनियन ने रूस से आग्रह किया है कि वह यूक्रेन के अनाज को वैश्विक बाजार में सप्लाई होने दे। इधर भारतीय बाजार में सरकार की तरफ से संकेत दिया गया है कि केंद्रीय पूल से खुले बाजार में गेहूं का स्टॉक बेचा जाएगा, जिससे गेहूं की कीमतों पर लगाम लगाई जा सके।

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार ने 2022-23 के लिए रबी फसलों के लिए एमएसपी निर्धारित कर दी है।

SHARE