देश के कई हिस्सों में चंद्रग्रहण का दिखा अद्भुत नजारा

देश के कई हिस्सों में आज चंद्रग्रहण का अदभुत नजारा देखने को मिला।4 बजकर 23 मिनट से भारत में ग्रहण लगा। सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में ग्रहण लगा। गुवाहाटी और पटना से भी ग्रहण की तस्वीरें सामने आई हैं। भारत के कुछ जगहों में पूर्ण चंद्रग्रहण दिखाई दिया, जबकि अधिकांश शहरों में आंशिक ग्रहण दिखाई दिया।

वर्ष 2022 का आखिरी चंद्रग्रहण शाम 6 बजकर 19 मिनट पर समाप्त हो गया। गुवाहाटी, पटना, लखनऊ और वाराणसी से ग्रहण की अद्भुत तस्वीरें सामने आई।

बिहार के पटना में लोगों ने साल का अंतिम चंद्रग्रहण देखा। ग्रहण के समय चांद आधा दिख रहा था। लखनऊ में भी लोगों ने चंद्रग्रहण को देखा। वाराणसी जिले से ग्रहण की खूबसूरत तस्वीर सामने आई।

इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में ग्रहण दिखाई दिया है। नासा ने ग्रहण की तस्वीरें मिली। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी और पर्थ में साल का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण दिखाई दिया। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और चीन में देखा गया।

SHARE