“गुरु नानक फुलवारी” में ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन

“गुरु नानक फुलवारी” में ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन

गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन के इतिहास में एक और मील का पत्थर, प्रधानाचार्य डॉ एस एस मिन्हास की अध्यक्षता में प्रबंधन कमेटी के सदस्यों के साथ बहुत ही सुनिश्चित और प्रबंधा त्मक तरीके से आयोजित किया गया । इस कैंप में विभिन्न स्कूल के विभिन्न आयु वर्ग के छात्रों ने सहर्ष प्रतिभा गीता निभाई तथा अपने कीमती समय का सदुपयोग किया। इस होबी कैंप में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के 75 से अधिक छात्रों को सम्मानित किया गया, उनकी सराहना की गई और उनका इलाजभी किया गया।
स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता हैं:

3 से 5 साल –
जगबीर सिंह
मनजोत कौर
हरलीन कौर

6 साल बाद ……
सिफितजोत कौर
कमलजीत कौर
अर्शिया चुघ
हरसिमरन कौर
प्रधानाचार्य डॉ एसएस मिन्हास का मानना है कि प्रत्येक बच्चे में विशेष योग्यता अवश्य होती है , जिसे समय रहते उभारना हमारा कर्तव्य है, जिससे हम समाज को सफल नागरिक दे सकें। डॉक्टर एसएस मिन्हास के साथ मैनेजमेंट मेंबर्स ने भी सभी अध्यापिकाओं और छात्रों के प्रयासों की काफी सराहना की, विशेष रूप से श्रीमती कमलजीत कौर ,सुश्री अब प्रीत कौर ,सुश्री मनदीप कौर सोढ़ी। सुश्री वरिंदर कौर रंगर ने कला शिल्प, गणित, अंग्रेजी वार्तालाप, पंजाबी सिख भाषा आदि सीखने के लिए एक सुंदर वातावरण बनाया ।छात्र उपहार, खाने की वस्तुएं ,प्रमाण पत्र प्राप्त कर अत्यधिक प्रसन्न थे। वे इस हावी कोर्स और विद्यालय से जुड़ी मीठी यादों को सदैव स्मरण रखेंगे।

SHARE