हिमाचल में बंपर औसतन 77 फीसदी वोटिंग, टूट गए पिछले रिकॉर्ड

हिमाचल में बंपर औसतन 77 फीसदी वोटिंग ने पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सबसे ज्यादा मतदान दून विधानसभा क्षेत्र में 85.2 फीसदी रहा, जबकि सबसे कम 62.53 प्रतिशत मतदान शिमला शहरी में रहा।

पहाड़ी राज्य होने के बावजूद हिमाचल प्रदेश का वोटिंग प्रतिशत कई राज्यों से बेहतर रहता है। इस बार भी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए हुई मतदान प्रक्रिया में करीब 77 फीसदी वोटिंग हुई है।

हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा क्षेत्रों के चुनावों में जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हालांकि, बैलेट पेपर से किए गए मतदान की गिनती होनी बाकी है।

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव में 2017 में 75.57 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

SHARE