ताज को निहार सकते हैं दिन एवं रात में पर्यटक

एडीए कर रहा मेहताब बाग़ के ताज व्यू पाइंट से टूर का संचालन
टूर का किराया चार हजार रुपए प्रति बस प्रति चार घंटे होगा

आगरा।

ताज को निहार सकते हैं दिन एवं रात में पर्यटक
उक्त जानकारी देते हुए संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश चन्द्र मिश्र ने बताया कि ताजमहल का दिन या रात में दीदार के लिए आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा मेहताब बाग़ के निकट ताज व्यू पाइंट से एक टूर संचालित किया जा रहा है। टूर 28 सीटर इलेक्ट्रिक, वातानुकूलित बस द्वारा किया जा रहा है।


टूर का किराया चार हजार रुपए प्रति बस प्रति चार घंटे होगा, बस की क्षमता 28 व्यक्ति है। उन्होंने बताया कि इस धनराशि में ताज व्यू पाइंट का प्रवेश टिकट तथा 200 मिली पानी की बोतल, एक सुरक्षा कर्मी या मार्गदर्शक भी सम्मिलित है। यह किराया प्रति चार घंटा सायं 05 बजे तक लागू है। सायं 05 बजे के उपरांत बस का किराया 5 हजार रुपए देय होगा।

व्यू पाइंट पर्यटकों के लिए प्रातः सूर्याेदय से रात्रि 12 बजे तक प्रतिदिन खुला रहता है। उन्होंने बताया है कि आगरा आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक दल, होटल, ट्रेवल कम्पनीज़ स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राएँ, स्थानीय नागरिक, कॉरपोरेट सेक्टर के लोग एवं अन्य सभी इस सेवा का लाभ उठाकर विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का दिन एवं रात में सुविधाजनक रूप से दीदार कर सकते हैं।

SHARE