दुनिया की पहली कोरोना नेजल वैक्सीन, हर किसी वैक्सीन की बूस्टर का काम करेगी

दुनिया की पहली कोरोना नेजल वैक्सीन जो हर किसी वैक्सीन की बूस्टर के तौर पर दी जा सकती है। भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन iNCOVACC को प्राइमरी वैक्सीन और बूस्टर वैक्सीन दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस वैक्सीन को हाल ही में 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों में हेटेरोलोगस बूस्टर डोज के तौर पर मंजूरी मिली थी। इसका मतलब यह है कि आपने कोई भी वैक्सीन लगवाई हो तो भी आप बूस्टर डोज के तौर पर भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को लगवा सकते हैं।

भारत बायोटेक की iNCOVACC को हाल ही में प्राइमरी कोरोनावायरस नेजल वैक्सीन के तौर पर मंजूरी मिली थी। यह वैक्सीन भी दो डोज में ही दी जाएगी। दोनों डोज 28 दिन के अंतर पर दी जाएंगी।

प्राइमरी वैक्सीन के तौर पर मंजूरी मिलने से पहले इस वैक्सीन को 31 लोगों में ट्रायल किया गया था। यह ट्रायल भारत में 14 जगहों पर हुआ था इसी तरह बूस्टर डोज के तौर पर इसकी कार्यक्षमता देखने के लिए 875 लोगों में इसका ट्रायल हुआ और यह ट्रायल 9 जगहों पर किया गया था।

SHARE