फिरोजाबाद के रामलीला मैदान में 16 दिसंबर से होगा 43वें विराट संत सम्मेलन का आयोजन


फिरोजाबाद

अखिल भारतीय सोहम महामंडल के तत्वावधान में विराट संत सम्मेलन भागवत कथा व गायत्री महायज्ञ का आयोजन 16 दिसंबर को भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा। जैन नगर स्थित सोहम आश्रम में विराट संत सम्मेलन की तैयारियों के संदर्भ में एक बैठक का आयोजन किया गया। विराट संत सम्मेलन में अनेकों त्यागी तपस्वी एवं राष्ट्रीय स्तर के विद्वान संत महापुरुष पधारेंगे।

उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी उमाकांत पचौरी एडवोकेट ने बताया कि विगत 2 वर्षों से कौराना के कारण वार्षिक संत सम्मेलन का आयोजन नहीं हो सका था। इस वर्ष दिसंबर माह में वार्षिक कार्यक्रम विराट संत सम्मेलन का आयोजन सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार किया जाएगा उसी के अनुरूप तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।

उन्होंने बताया है कि सद्गुरु श्री स्वामी महेशानंद जी (गूदडी वालों की) की प्रेरणा से एवं महामंडलेश्वर 108 श्री स्वामी विवेकानंद जी महाराज (वृंदावन) के आशीर्वाद से श्री स्वामी सत्यानंद जी महाराज की अध्यक्षता में श्रीमद् भागवत सप्ताह गायत्री यज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन का आयोजन दिनांक 16 दिसंबर से 23 दिसंबर 2022 तक किया जाएगा।

विराट संत सम्मेलन में अनंत श्री विभूषित सोहम पीठाधीश्वर श्री स्वामी सत्यानंद जी महाराज वृंदावन, अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर श्री स्वामी धर्मदेव जी महाराज पटौदी, महामंडलेश्वर श्री स्वामी शिव चेतन जी महाराज अंबाला, महामंडलेश्वर श्री स्वामी शुकदेवानंद जी महाराज ऋषिकेश, श्री स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज राजघाट, श्री स्वामी अनंतानंद जी महाराज मैनपुरी, श्री स्वामी प्रीतम दास जी महाराज वृंदावन, श्री स्वामी प्रणवानंद जी महाराज रोहतक, श्री स्वामीनारायण नंद जी महाराज हरिद्वार, श्री स्वामी प्रज्ञानंद जी महाराज उज्जैन, श्री निगमानंद जी महाराज सिरसागंज, श्री स्वामी रामानंद जी महाराज आदिबद्री, श्री स्वामी भारता नंद जी महाराज वृंदावन, श्री स्वामी विजयानंद जी महाराज वृंदावन, श्री स्वामी गीतानंद जी महाराज वृंदावन, श्री स्वामी अरुण स्वरूप जी महाराज हरिद्वार, आदि संत अपनी वाणी से 7 दिन फिरोजाबाद की इस धरा पर पवित्रमय वातावरण में बहाएंगे भक्ति की रसधार।

बैठक में सर्व श्री चंद्र प्रकाश शर्मा, द्विजेंद्र मोहन शर्मा,सर्वेश दीक्षित, विकास लहरी, शिवनारायण यादव पप्पू, संजय अग्रवाल डिश वाले गोपाल बिहारी अग्रवाल, अनुग्रह गोपाल विजय गोयल नरेश अग्रवाल प्रवीण अग्रवाल सोमेश यादव जगदीश यादव राजेश गुप्ता मातादीन यादव कुंवर सिंह परमार सम्मन सिंह यादव मनोहर लाल अश्वनी शर्मा हरिओम वर्मा प्रमोद राजोरिया विद्याराम राजोरिया संजीव जैन राजू महेंद्र कुमार छोटे, महेश चंद्र यादव महेश चंद्र गुप्ता, आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

SHARE