” गांधी एवं जेपी का समाज को सुदृढ़ करने में योगदान ” विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी

दिनांक 25 जून 2019 को गांधी स्मृति दर्शन समिति स्थित सत्याग्रह मंडप सभागार , राजघाट , नयी दिल्ली में लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र एवं गांधी स्मृति दर्शन समिति के संयुक्त तत्वावधान में ” गांधी एवं जेपी का समाज को सुदृढ़ करने में योगदान ” विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री बाल्मिकी प्रसाद सिंह , महामहिम पूर्व राज्यपाल, सिक्किम, श्री सोमपाल शास्त्री , माननीय पूर्व केंद्रीय मंत्री , श्री कुमार प्रशांत , अध्यक्ष , गांधी शांति प्रतिष्ठान , प्रो.आनंद कुमार , सुप्रसिद्ध समाजशास्त्री , श्री दीपांकर श्रीज्ञान , निदेशक , गांधी स्मृति दर्शन समिति , प्रसिद्ध समाज सेविका विश्व महिला परिवार की अध्यक्षा श्रीमती भावना त्यागी भारतीय, श्री श्याम गंभीर , समाजवादी नेता , श्रीमती मंजू मोहन , श्री सुनील कुमार सिन्हा , अध्यक्ष , भारतीय लोकतान्त्रिक पार्टी , डा.भगवान सिंह , प्रसिद्ध इतिहासकार के अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण अतिथिगण शामिल हुए ।

 

लाईक व शेयर अवश्य करें।

 

कार्यक्रम में सर्वप्रथम केन्द्र के महासचिव श्री अभय सिन्हा ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए गांधी एवं जेपी को दुनिया का अदभुत समाज वैज्ञानिक बताया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार श्री ओंकारेश्वर पांडेय ने किया एवं संस्था के द्वारा सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर गुरूकुल कथक कला केंद्र के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।

SHARE