अमेरिका में समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी, राष्ट्रपति बाइडन ने किए बिल पर हस्ताक्षर

अमेरिका में समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी मिल गई है। राष्ट्रपति बाइडन ने इससे सम्बन्धित बिल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। अमेरिकी संसद द्वारा विधेयक अधिनियम को पास करने के बाद अब राष्ट्रपति ने भी इस पर मुहर लगा दी।

अपने हस्ताक्षर से समलैंगिक विवाह विधेयक को कानून का रूप देने के बाद अमरीकी राष्ट्र्रपति जो बाइडन ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत अच्छा है। स्वतंत्रता और न्याय की ओर न केवल कुछ के लिए, बल्कि सभी के लिए आज अमेरिका ने समानता की दिशा में एक और कदम उठाया है।

यह विवाह अधिनियम दो समलैंगिक के बीच किसी भी विवाह की संघीय मान्यता की गारंटी देता है। अन्य बातों के अलावा यह अधिनियम 1996 के विवाह अधिनियम के प्रावधानों को उलट देता है, जिसमें किसी राज्य को अन्य राज्य में किए गए किसी भी विवाह को मान्यता देने की आवश्यकता होती है।

SHARE