श्रीमद् भागवत कथा गायत्री महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन का 45 वॉ आयोजन

फिरोजाबाद

अखिल भारतीय सोहम महामंडल के तत्वावधान में श्रीमद् भागवत कथा व गायत्री महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन का 43 वॉ आयोजन 16 दिसंबर से 23 दिसंबर तक भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। 16 दिसंबर को प्रातः 8:00 से 651 सौभाग्यवती महिलाओं की कलश यात्रा श्री राधा कृष्ण मंदिर से प्रारंभ होकर सदर बाजार, मोहल्ला गंज, डाकखाना होते हुए रामलीला मैदान स्थित कथा पंडाल में पहुंची।

इसके लिए यात्रा मार्ग में जगह-जगह तोरण द्वार बनाए जाएंगे तथा जगह-जगह आरती उतारकर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
उक्त जानकारी रामलीला मैदान स्थित कथा पंडाल में हुई पत्रकार वार्ता में संयोजक चंद्र प्रकाश शर्मा व सचिव द्विजेंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि सद्गुरु श्री स्वामी महेशानंद जी (गूदडी वालों) की सतप्रेरणा से एवं महामंडलेश्वर 108 श्री स्वामी विवेकानंद जी महाराज (वृंदावन )के आशीर्वाद से श्री स्वामी सत्यानंद जी महाराज की अध्यक्षता में श्रीमद् भागवत सप्ताह गायत्री यज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन का आयोजन दिनांक 16 दिसंबर से रामलीला मैदान में किया जा रहा है।

संत सम्मेलन में अनेकों त्यागी तपस्वी एवं राष्ट्रीय स्तर के विद्वान संत महापुरुष देश के कोने-कोने से पधार रहे हैं। संत महापुरुष 16 से 23 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्रवचन व आध्यात्म पर चर्चा करेंगे साथ ही सुबह 7:00 बजे से गायत्री महायज्ञ व सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक भागवत कथा का आयोजन होगा आचार्य राम गोपाल शास्त्री कथा का वाचन करेंगे।

मीडिया प्रभारी उमाकांत पचौरी एडवोकेट ने बताया कि कलश यात्रा सोहम पीठ के उत्तराधिकारी स्वामी सत्यानंद जी महाराज की अध्यक्षता में संपन्न कराई जाएगी। संत एवं कलश आरती नगर निगम की मेयर नूतन राठौर व पंकज अग्रवाल (पीआर ज्वेलर्स) द्वारा की जाएगी, शोभायात्रा का शुभारंभ संतोष अग्रवाल (पूजा ग्रुप) एवं श्री भगवान अग्रवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा। रामलीला मैदान स्थित कथा पंडाल में कलश यात्रा का स्वागत व दीप प्रज्वलन संजय मित्तल (एफएम ग्रुप)व डॉ.सुकेश यादव (जी एस यूनिवर्सिटी )श्री भगवानदास व मुनेंद्र कुमार बंसल तथा भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ संजीव मित्तल ईकरी द्वारा किया जाएगा। विराट संत सम्मेलन का शुभारंभ महामंडलेश्वर श्री स्वामी श्री चेतन जी महाराज (अंबाला) द्वारा किया जाएगा, परीक्षित यजमान धर्मेंद्र कुमार शर्मा व श्रीमती सरिता शर्मा तथा यज्ञपति यजमान राकेश यादव एवं श्रीमती सरला देवी यादव होंगे।
आयोजन समिति ने शोभायात्रा मार्ग में पर्याप्त पुलिस बल लगाए जाने एवं शोभायात्रा मार्ग में सफाई व्यवस्था कराए जाने की मांग जिला प्रशासन से की है।
पत्रकार वार्ता में चंद्र प्रकाश शर्मा, द्विजेंद्र मोहन शर्मा, उमाकांत पचौरी एडवोकेट, संजय अग्रवाल, शिवनारायण यादव पप्पू, गोपाल बिहारी अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल, हरिओम वर्मा पार्षद, प्रमोद राजोरिया पार्षद, विकास लहरी, अनुग्रह गोपाल अग्रवाल, विद्याराम राजोरिया, सुरेंद्र नागर, अनिल वार्ष्णेय लल्लू’ महेश शर्मा छिंगा सम्मन सिंह यादव, अश्वनी शर्मा, सत्य प्रकाश वर्मा, आदि उपस्थित थे।
संत सम्मेलन में ये संत लेंगें भाग
विराट संत सम्मेलन में अनंत श्री विभूषित सोहम पीठाधीश्वर श्री स्वामी सत्यानंद जी महाराज वृंदावन, अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर श्री स्वामी धर्मदेव जी महाराज पटौदी, महामंडलेश्वर श्री स्वामी शिव चेतन जी महाराज अंबाला, महामंडलेश्वर श्री स्वामी शुकदेवानंद जी महाराज ऋषिकेश, श्री स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज राजघाट, श्री स्वामी अनंतानंद जी महाराज मैनपुरी, श्री स्वामी प्रीतम दास जी महाराज वृंदावन, श्री स्वामी प्रणवानंद जी महाराज रोहतक, श्री स्वामीनारायण नंद जी महाराज हरिद्वार, श्री स्वामी प्रज्ञानंद जी महाराज उज्जैन, श्री निगमानंद जी महाराज सिरसागंज, श्री स्वामी रामानंद जी महाराज आदिबद्री, श्री स्वामी भारता नंद जी महाराज वृंदावन, श्री स्वामी विजयानंद जी महाराज वृंदावन, श्री स्वामी गीतानंद जी महाराज वृंदावन, श्री स्वामी अरुण स्वरूप जी महाराज हरिद्वार, आदि संत अपनी वाणी से 7 दिन फिरोजाबाद की इस धरा पर पवित्रमय वातावरण में बहाएंगे भक्ति की रसधार।

SHARE