संयुक्त अरब में शुरू होगा IIT-Delhi कैंपस, अगले साल से मिलेगा एडमिशन

संयुक्त अरब में शुरू होगा IIT-Delhi कैंपस और अगले साल से उसमें एडमिशन आरम्भ हो जाएंगे। इस तरह भारतीय एजुकेशनल इंस्टीट्यूट ग्लोबल होने की दिशा में एक कदम और बढ़ा लेंगे। दरअसल, यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) की राजधानी आबू धाबी में आईआईटी-दिल्ली का कैंपस बनाया जा रहा है। ये कैंपस सितंबर 2024 से शुरू हो जाएगा और यहां पर पहले बैच की पढ़ाई शुरू की जाएगी।

आईआईटी-दिल्ली देश के बाकी आईआईटी में से पहला ऐसा संस्थान बन जाएगा, जिसने विदेश में अपने कैंपस की शुरुआत की हो। हालांकि, आईआईटी दिल्ली के अलावा, आईआईटी-मद्रास और आईआईटी-खड़गपुर भी विदेश में अपना कैंपस स्थापित करने वाले हैं। जहां आईआईटी मद्रास श्रीलंका, नेपाल और तंजानिया में अपना शुरू करेगा, वहीं आईआईटी खरगपुर का कैंपस मलेशिया में स्थापित किया जाएगा।

SHARE