वीर बाल बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर चंद्रनगर महानगर में सजे बाल स्वरूप
चंद्रनगर विकास परिषद व आरएसएस बाल विभाग ने आयोजित की चित्रकला व स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता
महाराणा प्रताप का स्वरूप बने आरव रहे प्रथम स्थान पर
राधिका ने चित्रकला में मारी बाजी
नौनिहालों के मीठे बोल और मनमोहक स्वरूप रहे आकर्षण का केंद्र
चंद्रनगर विकास परिषद एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बाल विभाग के तत्वावधान में वीर बाल बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर अर्थात 25 दिसंबर को बाल रूप प्रतियोगिता का आयोजन चंद्र भवन काली मंदिर के सामने जलेसर रोड स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय पर किया गया। इस अवसर पर महापुरुष स्वरूप सज्जा और महापुरुष चित्रकला प्रतयोगिता का आयोजन हुआ।
नन्हें – मुन्ने बच्चे महापुरुषों के वेश में आकर्षण का केंद्र रहे। रानी लक्ष्मीबाई, झलकारी बाई, स्वामी विवेकानंद, डॉ भीमराव अम्बेडकर, गुरु गोविंद साहिब, भगत सिंह, सहदेव, सुभाष चन्द्र बोस, महात्मा गांधी एवं श्रीराम दरबार की प्रस्तुति मनमोहक रही। इस प्रतियोगिता के दौरान देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परिधानों में कक्षा 2 का छात्र आकषर्ण का केंद्र रहा। नन्हें मुन्ने महापुरुषों के संदेश अपनी मीठी मीठी वाणी में बोल रहे थे तो वहीं उनका स्वरूप देखते बन रहा था।
निर्णयक मंडल में प्रमुख रूप से अतुल जी गुप्ता, बलवंत सिंह सलूजा, प्रदीप गुप्ता, लक्ष्मी अग्रवाल, विभूति जी, रामकुमार गुप्ता जी, विद्यार्थी कार्य विभाग प्रमुख कृष्णा जी आदि शामिल थे।
प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप का स्वरूप बने आरव ने 300 में से 240 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं गुरुगोविंद सिंह का स्वरूप बना अमन 300 में से 227 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहा।
महापुरुष स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता में तीसरा स्थान राम दरबार के रूप में सुशोभित मुरारी ग्रुप रहा। चित्रकला प्रतियोगिता में राधिका ने वीर सावरकर का चित्र बनाकर 60 में से 50 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं भक्ति और आयुषी द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। विदित हो कि वीर बाल दिवस की पूर्व संध्या पर अर्थात 25 दिसंबर को महापुरुष रूप सजा प्रतियोगिता कक्षा 1 से 5 तक व महापुरुष चित्रकला प्रतियोगिता कक्षा 6 से 8 तक आयोजित थी, जिसमें बच्चों ने बड़चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्रजेश जी, अभिषेक जी, महानगर प्रचारक श्रीमान धर्मेन्द्र जी, ललित मोहन, विद्यार्थी प्रचारक जितेंद्र जी, कृष्णा जी, रामकुमार गुप्ता जी, पवन जी सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक एवम् नौनिहाल उपस्थित रहे।