दलाई लामा की जासूसी मामले में चीनी महिला को बौद्ध भिक्षु के वेष में पकडा गया

दलाई लामा की जासूसी मामले में चीनी महिला को बौद्ध भिक्षु के वेष मे गिरफ्तार किया गया है। बिहार के बौद्धगया में कालचक्र मैदान के पास से गुरुवार की शाम पुलिस ने एक चीनी महिला मिस सोंग शियाओलन को हिरासत में लिया है। महिला बौद्ध भिक्षु के वेष में थी। बताया जा रहा है कि वह साल 2020 से ही बोधगया में है। बीच में वह नेपाल भी गई थी। वह चीन में वॉलियंटर के रूप में काम करती है।

चीनद्वारा बौद्ध गुरु दलाई लामा की अनेक प्रकार से जासूसी कराई जाती रही है। दलाई लामा की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए चीन के सैंकड़ों की संख्या में जासूस लगे रहते हैं।

SHARE