गुजरात के एक व्यापारी से सेक्सटॉर्शन के एक मामले में 2.69 करोड़ की ठगी

गुजरात

गुजरात के एक व्यापारी से कथित तौर पर सेक्सटॉर्शन के एक मामले में 2.69 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पीड़ित एक रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में काम करने वाली फर्म चलाता है।

व्यापारी को एक महिला का कॉल आया और उसने कहा कि वह मोरबी से बोल रही है। इसके बाद उसे एक वीडियो कॉल आया जिसमें महिला ने व्यापारी को कपड़े उतारने को कहा। जब व्यापारी ने ऐसा किया तो महिला ने उसकी वीडियो बनाकर अपने साथ मिक्स करके आपत्तिजनक क्लिप बना ली। फिर उसको ब्लैकमेल किया गया और मोटी रकम वसूल की गई।

SHARE