फिरोजाबाद में सुरेंद्र सिंह पचौरी मेमोरियल ट्रस्ट एवं वृद्धजन समिति द्वारा प्रदत्त कंबलों का वितरण

फिरोजाबाद

फिरोजाबाद में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के पावन पर्व पर 14 जनवरी को ग्राम सरगवॉ स्थित गोपाल जी महाराज के प्रांगण में साधु संतों को खिचड़ी भोज कराते हुए कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया।
विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले स्वर्गीय श्री सुरेंद्र सिंह पचौरी मेमोरियल ट्रस्ट एवं वृद्धजन समिति फिरोजाबाद द्वारा प्रदत्त कंबलों का वितरण मटसेना क्षेत्र के साधु-संतों असहाय गरीबों एवं निराश्रित पुरुष महिलाओं को किया गया तत्पश्चात खिचड़ी भोज कराते हुए उन्हें दान दक्षिणा भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह संगठन मंत्री आरयेन्द्र कुमार ने मकर संक्रांति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह अवसर समाज में समरसता कायम करने और भाईचारे की भावना को विकसित करने का अवसर है |आज के दिन सभी जाति धर्म संप्रदाय भुलाकर सबके साथ समानता का भाव रखते हुए एक साथ खिचड़ी भोज का आयोजन इसीलिए किया जाता है कि समाज में समरसता बनी रहे।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित एसडीएम सदर मनोज कुमार ने कंबल वितरण करते हुए कहा कि स्वर्गीय श्री सुरेंद्र सिंह पचौरी मेमोरियल ट्रस्ट एवं वृद्धजन समिति द्वारा गरीब असहाय को कंबल वितरण कर पुण्य का काम किया जा रहा है हमें स्वयं भी यह ध्यान रखना चाहिए कि समाज का कोई भी व्यक्ति सर्दी के ठिठुरते मौसम में बेसहारा ना रहे।
वृद्धजन समिति से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार द्विजेंद्र मोहन शर्मा व राकेश शर्मा चुन्नू ने साधु संतों को कंबल वितरण में सहभागिता दिखाई।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद पचौरी विभाग सेवा प्रमुख रमाकांत पचौरी महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा प्रांत गौ रक्षा प्रमुख रमाकांत उपाध्याय राघवेंद्र पचौरी हरिवंश शर्मा दिनेश वशिष्ठ आदि ने भी विचार व्यक्त किए श्री सुरेंद्र सिंह पचौरी मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष उमाकांत पचौरी ने आभार व्यक्त किया तथा संचालन कौशल किशोर उपाध्याय ने किया।
इस अवसर पर अवनीश बरूआ ओम प्रकाश दिवाकर अतुल अग्रवाल रविंद्र शर्मा अनिल दिक्षित अनिल उपाध्याय विष्णु रिंकू पहलवान शशीकांत शर्मा कुलदीप पचौरी राजीव पचौरी रामेश्वर पचौरी पारस पचौरी अजीत पचौरी फजले पाराशर दिनेश वशिष्ठ सुनील वशिष्ट प्रशांत वशिष्ट आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

SHARE