चीन ने भारत की जमीन अब नहीं, 1962 में कब्जाई थी, राहुल को पता ही नहीं

चीन ने भारत की जमीन अब नहीं, 1962 में कब्जाई थी, राहुल को पता ही नहीं है लेकिन कुछ भी बोलने में नहीं हिचकते। बोलना तो चाहिए लेकिन होमवर्क करने के बाद। बिना होमवर्क बोलते हैं तभी हर बार फेल हो जाते हैं।

पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, ‘भारत के सबसे बड़े डिप्लोमेट श्रीकृष्ण और हनुमान थे। भगवान हनुमान तो मिशन से भी आगे बढ़ गए थे। मल्टी परपेज डिप्लोमेट थे.स्ट्रेजिक पेशेंस का बड़ा उदाहरण श्रीकृष्ण थे। महाभारत की कहानी रुल्स का उल्लंघन करने वालों की कहानी है। पांडवों की रेपुटेशन कौरवों से अच्छी थी।

विदेश मंत्री ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए बड़ा बयान दिया। एस. जयशंकर ने राहुल गांधी और चीन के राजदूत के कथित संपर्क के मुद्दे पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि ‘अगर मेरी सोच में कमी है तो मैं अपनी फौज या इंटेलिजेंस से बात करूंगा। मैं चीनी एंबेसडर को बुलाकर अपनी खबर के लिए नहीं पूछता।

SHARE