केन्द्रीय मंत्री गडकरी की नई नीति, एक्सप्रेस वे पर एंट्री के समय कोई टोल टैक्स नहीं

नई दिल्ली,

केन्द्रीय मंत्री गडकरी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस एक्सप्रेस वे पर एंट्री के समय कोई टोल नहीं लिया जाएगा। एंट्री पॉइंट पर लगे टोल प्लाजा पर गाड़ी के नम्बर दर्ज हो जाएंगे। टोल की कटौती एक्सप्रेस वे से उतरते समय होगी। इस एक्सप्रेस वे पर जितना गाड़ी चलेगी, उसी दूरी के हिसाब से टोल की कटौती होगी। दिल्ली से मुम्बई तक इस एक्सप्रेस वे का काम इस साल पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

मध्य प्रदेश सरकार ने निजी वाहनों को टोल टैक्स में छूट दी है। वहां पर प्राइवेट वाहनों को किसी भी तरह का टोल नहीं देना होगा सिर्फ कॉमर्शियल वाहनों के लिए ही टोल टैक्स चुकाना होगा।

कैबिनेट की मीटिंग में जानकारी दी गई थी कि इस रूट पर कार, जीप और यात्री बसों समेत निजी वाहनों को भी टोल टैक्स में राहत देने का फैसला लिया गया था, जिसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई और बताया जा रहा है कि अगले महीने तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

SHARE