जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों के चिकित्सकों को दिया गया एईएस का प्रशिक्षण 

  – सदर अस्पताल परिसर स्थित सभागार हाॅल में दिया गया प्रशिक्षण – सभी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम, बीसीएम, भीबीडीएस प्रशिक्षण में हुए शामिल 

 लखीसराय- सदर अस्पताल परिसर स्थित सभागार हाॅल में गुरुवार को सिविल सर्जन डाॅ बीपी सिन्हा के निर्देशानुसार एईएस/जेई (चमकी बुखार/मस्तिष्क ज्वर) पर  एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। जिसमें जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम, बीसीएम और जिले के सभी प्रखंडों के कालाजार के भीबीडीएस शामिल हुए। यह प्रशिक्षण सदर अस्पताल लखीसराय के चिकित्सक डाॅ विभूषण कुमार द्वारा मौजूद सभी प्रतिभागियों को विस्तार पूर्वक दिया गया। जिसमें एईएस/जेई का इलाज एवं रोकथाम की विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं, जिला भीबीडी  सलाहकार नरेंद्र कुमार ने भी प्रशिक्षण में मौजूद सभी प्रतिभागियों को एईएस रोकथाम के लिए विस्तारपूर्वक जानकारी दी । इस मौके पर सिविल सर्जन डाॅ बीपी सिन्हा, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार भारती, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक (डीएस) डाॅ राकेश कुमार, जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डाॅ धीरेन्द्र कुमार, भीडीसीओ भगवान दास, गौतम प्रसाद, डाॅ जूली कुमारी, केयर इंडिया के डीटीएल नावेद उर रहमान, यूनिसेफ के प्रतिनिधि, डीसीएम, डीएचएस आदि मौजूद थे।  – चमकी बुखार के कारण, लक्षण, बचाव और समुचित उपचार की दी गई जानकारी : सिविल सर्जन डाॅ बीपी सिन्हा ने बताया, जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के सभागार हाॅल में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण में मौजूद सभी प्रतिभागियों को चमकी बुखार (एईएस/जेई) के कारण, लक्षण, बचाव और समुचित इलाज की विस्तृत जानकारी दी गई। ताकि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागी संबंधित मरीजों का सुविधाजनक तरीके जरूरी इलाज कर सकें  और मरीजों को भी इलाज के लिए जिले से बाहर नहीं जाना पड़े। इसको लेकर सभी प्रतिभागियों को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं।  – चमकी बुखार से बचाव के लिए जागरूकता भी जरूरी : प्रशिक्षण देने वाले चिकित्सकों डाॅ विभूषण कुमार ने बताया, चमकी बुखार से बचाव के लिए सामुदायिक स्तर पर जन जागरूकता भी बेहद आवश्यक और जरूरी है। इसलिए, प्रशिक्षण के दौरान संबंधित मरीजों की जरूरी समुचित जाँच और इलाज के साथ-साथ इस बीमारी से बचाव के सामुदायिक स्तर पर लोगों को जागरूक करने की भी जानकारी दी जाएगी। साथ ही मैं तमाम जिले वासियों से अपील करता हूँ कि बच्चों को एईएस से बचाने के लिए माता-पिता को शिशु के स्वास्थ्य के प्रति अलर्ट रहना चाहिए। समय-समय पर देखभाल करते रहना चाहिए। स्वस्थ बच्चों को मौसमी फलों, सूखे मेवों का सेवन करवाना चाहिए। साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। छोटे बच्चों को माँ का दूध पिलाना बेहद आवश्यक है। अप्रैल से जुलाई तक बच्चों में मस्तिष्क ज्वर की संभावना बनी रहती है। बच्चे के माता-पिता चमकी (मस्तिष्क) बुखार के लक्षण दिखते ही तुरंत जाँच कराएं और जाँच के बाद आवश्यक इलाज कराना चाहिए।  – ये हैं  चमकी बुखार के प्रारंभिक लक्षण : – लगातार तेज बुखार चढ़े रहना। – बदन में लगातार ऐंठन होना। – दांत पर दांत दबाए रहना। – सुस्ती चढ़ना। – कमजोरी की वजह से बेहोशी आना। – चिउटी काटने पर भी शरीर में कोई गतिविधि या हरकत न होना आदि।  – चमकी बुखार से बचाव के लिए ये सावधानियाँ हैं जरूरी : – बच्चे को बेवजह धूप में घर से न निकलने दें। –  गन्दगी से बचें , कच्चे आम, लीची व कीटनाशकों से युक्त फलों का सेवन न करें। – ओआरएस का घोल, नीम्बू पानी, चीनी लगातार पिलायें।- रात में भरपेट खाना जरूर खिलाएं।- बुखार होने पर शरीर को पानी से पोछें।-  पैरासिटामोल की गोली या सिरप दें।

SHARE