डीडीए का अतिक्रमण विरोधी अभियान शनिवार को भी रहा जारी

नई दिल्ली,

डीडीए का अतिक्रमण विरोधी अभियान शनिवार को भी चलता रहा और कई अवैध कब्जे वाली जगह खाली कराई गई। डीडीए के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि एक दिन पहले महरौली पुरातत्व पार्क क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान लगभग 1,200 वर्ग मीटर सरकारी भूमि को फिर से हासिल किया गया था। इससे पहले स्थानीय लोगों के विरोध के बीच दिल्ली विकास प्राधिकरण ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन महरौली इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी रखा।

अभियान के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे। क्षेत्र के निवासियों ने कहा कि डीडीए ने अंधेरिया मोड़ स्थित औलिया मस्जिद के पास दो तीन मंजिला इमारतों को झोपड़ियों सहित गिरा दिया। बृजवासी के आम बाग में एजेंसी की जमीन पर अवैध तरीके से कई तीन और चार मंजिला ढांचों का निर्माण किया गया था।

ये क्षेत्र महरौली पुरातत्व पार्क, के करीब स्थित हैं. यहां की कुछ जमीन डीडीए की है, जबकि कुछ अन्य हिस्सों पर पिछले एक दशक में इमारतें और झुग्गियां बनी हैं, जो भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और वक्फ बोर्ड के स्वामित्व में हैं।

SHARE