करांची।
पाकिस्तान के सबसे ज्यादा आबादी वाले शहर कराची में कल पुलिस प्रमुख के कार्यालय पर तालिबान के आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में दो पुलिस कांस्टेबल, एक रेंजर्स कर्मी और एक आम नागरिक सहित चार अन्य लोगों की भी मौत हो गई। हालांकि गोलीबारी में टीटीपी के पांच आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया और कार्यालय को फिर से अपने कब्जे में ले लिया।
इस हमले के बाद तसलीमा नसरीन ने ट्वीट कर लिखा कि “आईएसआईएस की जरूरत नहीं, पाकिस्तान को आतंकित करने के लिए अब पाकिस्तानी तालिबान ही काफी है.” उन्होंने लिखा, ”मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर किसी दिन तालिबान पाकिस्तान पर कब्जा कर ले”।
हमले में टीटीपी के तीन आतंकवादी गोलीबारी के दौरान मारे गए, जबकि दो ने खुद को बम विस्फोट करके उड़ा लिया, जिससे इमारत के एक तल को भी कुछ नुकसान पहुंचा। सिंध सरकार के प्रवक्ता मुर्तजा वहाब ने ट्विटर पर कहा कि वह इसकी पुष्टि कर सकते हैं कि कराची पुलिस कार्यालय की इमारत को फिर से नियंत्रण में ले लिया गया है। लगभग चार घंटे तक चला अभियान रात करीब 10 बजकर 50 मिनट पर खत्म हुआ।