हिमाालयन क्षेत्र में भूकंप का खतरा फिर से मंडरा रहा है। 2015 में नेपाल में आए इस भूकंप ने बड़ी तबाही मचाई थी। करीब 8 रिक्टर स्केल की तीव्रता वाले इस भूकंप ने बड़ी-बड़ी इमारतें गिरा डाला और करीब 9 हजार लोगों की जानें चली गईं। इस भूकंप के झटके भारत में भी महसूस किए गए थे।
नेपाल के पश्चिम के कुछ हिस्से में भूकंप के झटके आए थे, जो भारत के उत्तराखंड में भी महसूस किए गए थे। तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। भारत में भी एक्सपर्ट्स हिमालय क्षेत्र में भूकंप को लेकर सावधान कर रहे हैं।
हैदराबाद स्थित नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के चीफ साइंटिस्ट डॉक्टर एन पूर्णचंद्र राव का कहना है कि उत्तराखंड में तुर्की जैसा भूकंप आ सकता है। हिमालय के नीचे जबरदस्त तनाव बन रहा है, ऐसे में एनर्जी रिलीज होना तो निश्चित है और इसके लिए आज नहीं तो कल भूकंप आना ही आना है। लेकिन इसका कोई निश्चित समय और तारीख का अनुमान अभी लगा पाना मुश्किल है।