मथुरा।
नववर्ष मेला समिति की बैठक में कमलेश अरोड़ा को अध्यक्ष, प्रदीप श्रीवास्तव को महामंत्री और मुकेश शर्मा को मीडिया प्रमुख बनाया गया है। समिति द्वारा नवसंवत्सर (हिन्दू नववर्ष) चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नवसंवत्सर 2080 की पूर्व संध्या के शुभ अवसर पर एक दिवसीय विशाल नववर्ष मेला चैत्र कृष्ण अमावस्या तदनुसार 21मार्च 2023 को सेठ बी०एन०पोद्दार इंटर कॉलेज मथुरा के मैदान पर आयोजित किया जायेगा।
इस वर्ष नवसंवत्सर (हिन्दू नववर्ष) 22 मार्च 2023 की पूर्व संध्या पर 21मार्च 2023 को आयोजित होने वाले विशाल हिन्दू नववर्ष मेला के संबंध में नववर्ष मेला समिति की बैठक शनिवार को देर रात्रि सरस्वती शिशु मंदिर दीनदयाल नगर में आयोजित की गई।
बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मथुरा विभाग कार्यवाह छैल बिहारी द्वारा कार्यकारिणी की घोषणा की गई। कार्यकारिणी संरक्षक मंडल में सुरेश चंद्र अग्रवाल करांची वाले, नारायण दास अग्रवाल जीएलए विश्विद्यालय एवं जयप्रकाश शर्मा रहेंगे। मार्गदर्शक मण्डल में राजीव कृष्ण अग्रवाल, आचार्य ब्रिजेन्द्र नागर, प्रदीप अग्रवाल एवं बल्देव प्रसाद अग्रवाल रहेंगे। समिति का अध्यक्ष कमलेश अरोड़ा एवं महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव को बनाया गया है। उपाध्यक्ष घनश्याम सिंह लोधी, यादवेंद्र अग्रवाल, योगेंद्र शर्मा, डॉ० सी० एल० डुल्लू एवं डॉ० शैलेंद्र प्रताप सिंह को बनाया गया। डॉ० दीपा अग्रवाल, योगेश उपाध्याय ‘आवा’, अनिरुद्ध अग्रवाल एवं सुभाष सैनी को मंत्री बनाया गया। अजय अग्रवाल सर्राफ कोषाध्यक्ष एवं गंगाधर अरोड़ा सह कोषाध्यक्ष होंगे।
मीडिया प्रमुख मुकेश शर्मा को बनाया गया है। प्रचार प्रमुख रामदास चतुर्वेदी पार्षद, सह प्रचार प्रमुख यतेंद्र सिंह सिसोदिया एवं देवेश कुमार कार्यालय प्रमुख होंगे। प्रतियोगिता प्रमुख हरवीर सिंह, सह प्रतियोगिता प्रमुख दीपेश श्रीवास्तव, राजीव पाठक एवं बालकिशन अग्रवाल होंगे।
41कार्यकारिणी सदस्य राजीव गुप्ता प्राचार्य, ललिता गुप्ता, अवधेश उपाध्याय, हेमंत अग्रवाल पार्षद, कैलाश चंद्र अग्रवाल, डॉ० बबिता अग्रवाल, राजू यादव, राम नरेश अग्रवाल, रामवीर यादव, कांतानाथ चतुर्वेदी, अश्वनी गर्ग, राजेश पिंटू, भुवन भूषण कमल, जुगल किशोर श्रीवास्तव,नानक चंद्र महावर, मयंक कक्कड़, राजकुमार टैंटवाले, कौशल अग्रवाल प्रेसवाले, राजेश पचौरी, महेंद्र दत्त आचार्य, कीर्ति मोहन सर्राफ, राजेंद्र सिंह होरा, प्रशांत शर्मा, अजय अग्रवाल, नीरज शर्मा नट्टू पं०, धर्मेंद्र अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, इं० राजकुमार शर्मा, राजेंद्र पटेल, अशोक बंसल, रामकृष्ण चतुर्वेदी, अनुराग चतुर्वेदी, लक्ष्मण पाल, केपी सिंह लोधी, आदित्य कुमार अग्रवाल, आशीष माहेश्वरी, समीर बंसल एडवोकेट, विशाल रुहेला, सरदार बलबिन्दर सिंह, तरुण नागर एवं राहुल गोपाल यादव होंगे।
प्रतियोगिता समिति के सदस्य डॉ० जमुना देवी शर्मा, लता अग्रवाल, अनुराधा शर्मा, रंजन चूणामणि, डॉ० नीतू गोस्वामी, हुकुम चंद्र चौधरी, मुनेश कुमार अग्रवाल, शशांक तिवारी, महेश गोस्वामी, रवींद्र प्रताप सिंह, विनय कुमार, अनुराग मिश्रा, सोम कुमार लवानियां, मीरा अग्रवाल, ददन सिंह, आशा अग्रवाल, दिनेश कुमार, नीलम पांडेय, डॉ० मालती मिश्रा, सुरेश जुनेजा, रुकम पाल सिंह, डॉ० रूचि अग्रवाल, वृषभान गोस्वामी, ब्रजनंदन सिंह, ब्रजबल्लभ शर्मा एवं नीलम माहेश्वरी होंगे।
महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि नवसंवत्सर की पूर्व संध्या पर आयोजित एक दिवसीय विशाल नव संवत्सर मेला सेठ बी०एन०पोद्दार इंटर कॉलेज में लगाया जायेगा। अध्यक्ष कमलेश अरोरा ने कहा कि प्रतिवर्ष नववर्ष मेला को उत्साह के साथ करते हैं। मेला को और अधिक से अधिक अच्छा बनाएं। डॉ० संजय अग्रवाल विभाग सह कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मेला की रूपरेखा रखी।
बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ब्रज प्रांत शारीरिक शिक्षण प्रमुख महावीर, महानगर प्रचारक आरेन्द्र, शिवकुमार शर्मा कार्यवाह, गोविंद बिहारी एवं तरुण उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने किया।