साधक और बूस्टर के साथ ब्रह्मोस मिसाइल का अरब सागर में सफल परीक्षण

साधक और बूस्टर के साथ ब्रह्मोस मिसाइल का अरब सागर में सफल परीक्षण किया गया। इस मिसाइल में स्वदेशी सीकर एंड बूस्टर लगा है। एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने बताया कि मिसाइल में लगे स्वदेशी सीकर एंड बूस्टर को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने विकसित किया है।

यह सफल परीक्षण रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। भारत और रूस का संयुक्त उपक्रम ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड ऐसी सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों का उत्पादन करती है जिन्हें पनडुब्बी, युद्धपोतों, युद्धक विमानों या फिर जमीन से लांच किया जा सकता है। यह मिसाइल ध्वनि की रफ्तार से लगभग तीन गुना तेज चलती है।

भारत ब्रह्मोस मिसाइलों का निर्यात भी कर रहा है। पिछले वर्ष जून में भारत ने फिलीपींस के साथ इन मिसाइलों की आपूर्ति का 37.5 करोड़ अमेरिकी डालर का सौदा किया था।

SHARE