भूमि पूजन एवं हवन के साथ शुरू हुआ नवसंवत्सर मेला
रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोहा
मथुरा। नवसंवत्सर की पूर्व संध्या पर नववर्ष मेला समिति मथुरा के तत्वावधान में एक दिवसीय नववर्ष मेला सेठ बी०एन० कॉलेज मथुरा में भूमि पूजन, हवन- यज्ञ और वेद मंत्रोच्चारण के मध्य विधिवत रूप से शुरु हुआ।
इस अवसर पर यजमान के रूप में मुख्य यजमान आदित्य अग्रवाल ने सपत्नीक, हवन में पूर्ण आहुतियां दी। हवन पं० श्यामानन्द चतुर्वेदी जी ने वेद मंत्रों के साथ कराया।
हवन यज्ञ में महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव, आचार्य ब्रजेन्द्र नागर, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल सर्राफ, सह कोषाध्यक्ष गंगाधर अरोरा, सुभाष सैनी, रामदास चतुर्वेदी पार्षद, प्रदीप अग्रवाल, राजेन्द्र होरा, नट्टू, लक्ष्मण पाल, विजय आर्य, तरुण नागर, बलदेव अग्रवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे और हवन में आहुतियां दी। तत्पश्चात प्रसाद वितरण हुआ।
नवसंवत्सर के अवसर सायं को आयोजित नववर्ष मेला में बी एन इण्टर कॉलेज में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बालक- बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। रंगोली प्रतियोगित जूनियर वर्ग में दिव्या उपाध्याय प्रथम, सुहानी कुंतल द्वितीय, आरूही गर्ग तृतीय रहीं, रंगोली प्रतियोगित सीनियर वर्ग में शिवांगी सोनी प्रथम, विधी शर्मा द्वितीय, अंकिता प्रजापति तृतीय स्थान पर रहीं। लोकगीत प्रतियोगिता में रशिम सिंह ग्रुप प्रथम, राधा चौधरी ग्रुप द्वितीय, सुरभि ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रूप सज्जा प्रतियोगिता में बहनों ने देवी मां और भाईयो ने श्रीराम के स्वरूप धारण किए।
एकल नृत्य में प्रतियोगिता बच्चों ने मनोहारी नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। सामूहिक नृत्य को देखकर दर्शक ताली की गड़गड़ाहट के लिए मजबूर हो गए।
निर्णायक टीम में के के शर्मा, कीर्ति शर्मा, विजय यादव, नितेश कुमार एवं गुंजन अग्रवाल, राजेश चहार, पूजा शर्मा, हिमानी सारस्वत, रेनू उपाध्याय रहे। इस अवसर मेला पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया।