आगरा।
प्रभु श्रीराम के परम भक्त भगवान हनुमान के जन्मोत्सव पर गुरुवार को विशाल भंडारे का आयोजन खेरिया मोड़ चौराहे(निकट सेल्फी पॉइंट)आगरा पर किया गया।भंडारे के आयोजक मनोज गुप्ता ने बताया कि भगवान हनुमानजी की कृपा से इस वर्ष ग्यारहवें विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने श्रद्धाभाव से बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।भंडारे में प्रसादी का कार्यक्रम अपराह्न 2 बजे से प्रारंभ होकर मध्यरात्रि तक चलता रहा।व्यवस्थापक दयाशंकर ने बताया कि प्रभु इच्छा रही तो अगले वर्ष और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में व्यवस्थाएं प्रमुख रूप से मनोज गुप्ता,दयाशंकर,मोहित गुप्ता,अक्षय ने संभाली।
भंडारे में प्रमुख रूप से अजीत नगर बज़ार कमेटी अध्यक्ष राजेश यादव,अखिलेश अग्रवाल,विनोद लवानिया,कांता प्रसाद अग्रवाल,हरिअम्मा,पवन खंडेलवाल,प्रमोद अग्रवाल,विनय अग्रवाल,अमित लवानिया
दिनेश अरोरा आदि सहित सैकड़ों भक्तजन उपस्थित रहे।