एक घन्टे तक यात्री विमान में बैठे रहे, पायलट नहीं आया

एक घन्टे तक यात्री विमान में बैठे रहे लेकिन पायलट का कोइ अता पता नहीं। पायलट नहीं आया तो जहाज कौन उड़ाए। गो फर्स्ट एयरलाइंस की फ्लाइट G8 345 मुंबई से दिल्ली के लिए 22:30 बजे उड़ान भरने वाली थी। जिस पर आईएएस अधिकारी सोनल गोयल ने नाराजगी जताई है। उन्होंने यात्रियों की फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि उड़ान संचालन की अप्रत्याशित और दयनीय हैंडलिंग।

1 घंटे से ऊपर का समय बीत जाने के बाद भी यात्री विमान के अंदर फंसे हुए हैं। एयरलाइन स्टाफ का कहना है कि कैप्टन मौजूद नहीं हैं। वहीं उन्होंने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि यदि कप्तान मौजूद नहीं था, तो यात्रियों को फ्लाइट में क्यों चढ़ाया गया। बोर्ड पर मौजूद छोटे बच्चों, महिलाओं और वृद्ध यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।

Go First एयरलाइन ने IAS अधिकारी के ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए लिखा कि हाय सोनल, आपको हुई देरी के लिए क्षमा मांगते है। हम टाइम पर एयरलाइन चलाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। हालांकि, कभी- कभी कुछ अप्रत्याशित घटनाएं के चलते देरी हो जाती है। भविष्य में हम आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।

SHARE