अली ने अपनी जमीन बजरंगबली के लिए दान में दी

शाहजहांपुर, यूपी।

अली ने अपनी जमीन बजरंगबली के लिए दान में दी। यह बात सुनकर आज के माहौल में ज्यादातर लोग विस्वास नहीं करेंगे, लेकिन यह सत्य है।एक मुस्लिम शख्स ने अपनी संपत्ति का एक हिस्सा जिला सरकार को देने की पेशकश की है, ताकि दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण परियोजना पर पड़ने वाले मंदिर को वहां स्थानांतरित किया जा सके।

नेशनल हाईवे 24 के किनारे कछियानी खेड़ा शहजानपुर में सड़क चौड़ीकरण के दौरान बीच में आ रहे लगभग 140 साल पुराने हनुमान मंदिर को प्रशासन ने शिफ्ट करने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में बाबू अली ने अपनी जमीन बजरंगबली के लिए दान की है और इसी जमीन पर यह मंदिर शिफ्ट किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) रामसेवक द्विवेदी ने बताया कि बाबू अली ने प्रशासन को एनएच-24 के पास एक ‘बीघा’ (0.65 हेक्टेयर) जमीन दान में दी थी, ताकि मंदिर को स्थानांतरित किया जा सके। आपको बता दें कि जमीन की कीमत करीब 50 लाख के आसपास बताई जा रही है।

SHARE