राजस्थान में यातायात पुलिस ने शनिवार को बिना हेलमेट दुपहिया चालकों के 52000 चालान काटे

जयपुर।

राजस्थान में यातायात पुलिस ने शनिवार को बिना हेलमेट दुपहिया चालकों के 52000 चालान काटे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान में लगातार हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए यातायात पुलिस की ओर से शनिवार को दोपहिया वाहन चालकों के लिए एक दिवसीय अभियान चलाया गया जिसमें बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर जुर्माना लगाते हुए चालान किया गया।

इस अभियान का उद्देश्य सड़क हादसों को कम करना था। यातायात के एडीजी वीके सिंह ने जानकारी दी कि अभियान के दौरान बिना हेलमेट पहन कर वाहन चलाने वालों से जुर्माना लिया गया।

यातायात पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक ने बताया कि दोपहिया वाहनों के लिए चलाए गए इस अभियान के तहत 52 हजार से अधिक वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया है जहां जयपुर कमिश्नरेट में 6000 चालान काटे गए।

इसके अलावा अजमेर रेंज में 4492, कोटा में 4299, उदयपुर में 7069, जोधपुर में 7222, जयपुर रेंज में 9285, भरतपुर रेंज में 6970, आयुक्तालय जयपुर में 3640 और जयपुर ट्रैफिक में 2359, जोधपुर ट्रैफिक में 1187 और बीकानेर रेंज में 6106 चालान काटे गए जहां सभी दोपहिया वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला गया।

SHARE