पटना में बागेश्वर धाम के कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री की मची है धूम

पटना के नौबतपुर थाना अंतर्गत तरेत पाली में पिछले चार दिनों से बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमंत कथा कह रहे हैं। यह 17 मई तक चलेगी। इसके लिए पटना के एक निजी होटल में उनका निवास स्थल बनाया गया है। कथा के हर दिन दोपहर की चिलचिलाती धूप में धीरेंद्र शास्त्री होटल से लेकर कथा स्थल तक करीब 25 किलोमीटर का सफर करते हैं। इस दौरान पूरे रास्ते में भक्तों की भीड़ सड़क के दोनों तरफ हाथ जोड़े खड़ी रहती है।

बाबा के निकलने का इंतजार भक्त दिन-रात करते हैं. होटल के बाहर देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहता है। जैसे ही बाबा होटल से बाहर निकलते हैं, लोग उन्हें घेर लेते हैं। कोई गाड़ी के आगे लेट जाता है और तस्वीरें लेने लगता है, तो कभी बाबा कार की छत से बहार निकलकर लोगों को दर्शन देते हैं।

होटल के बाहर तो मेला जैसा नजारा होता है। भक्त निराश ना हों इसके लिए बाबा कार की छत से बाहर निकल कर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए आगे बढ़ते हैं। सभी भक्तों की इच्छा बाबा को एक बार देखने की होती है।

SHARE