यूपी की राशन की दुकान पर मिलेंगें 35 सामान, घी, दूध, ब्रेड, मसाले और गुड़ भी शामिल

लखनऊ।

यूपी की राशन की दुकान पर 35 सामान बेचे जाने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है। जिनमें घी, दूध, ब्रेड, मसाले और गुड़ भी शामिल किये गए हैं। जानकारों की मानें तो सरकार राशन की दुकान चलाने वालों की आय को बढ़ाने की मंशा से ये कदम उठा रही है। इसी कड़ी में यूपी सरकार आगे भी ऐसे ही कई कदम उठा सकती है. सरकार इस बाबत कई मॉडल शॉप भी बनाएगी। ऐसे में ये लिस्ट आने वाले समय में और भी लंबी हो सकती है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है। इस लिस्ट को देख कर लगता है कि अब सरकारी राशन की दुकानें ‘सरकारी सुपर मार्केट’ में तब्दील हो जाएंगी। राशन की दुकानों पर बच्चों के कपड़े, मिठाई वगैरह मिलना उनके कायाकल्प की ओर इशारा करता है।

दूध, ब्रेड, मसाले, ब्यूटी प्रोडक्ट, छाते, टॉर्च, गुड़, घी, नमकीन, मेवा, मिठाई, मिल्क पाउडर, बच्चों के कपड़े, राजमा, सोयाबीन, क्रीम, धूपबत्ती, कंघी, शीशा, ताला, रेनकोट, वॉल हैंगर, डिटर्जेंट पाउडर, साबुन, माचिस, घड़ी, रस्सियां, बाल्टी, मग, छलनी, बेबी केअर का सामान, बाथरूम सफाई के सामान, हैंडवाश, साबुन, झाड़ू, पोछा आदि जारी की गई गई सूची में शामिल हैं।

SHARE