चीन में 13 वर्ष की लड़की ने मोबाइल गेम्स पर खर्च कर दिए 52 लाख रुपये

चीन में एक 13 वर्ष की लड़की ने मोबाइल गेम्स पर 52 लाख रुपये खर्च दिए। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार चीन में ऑनलाइन गेमिंग की लत की शिकार एक 13 वर्षीय लड़की ने चार महीने में गेम्स पर अपनी मां के अकाउंट से 449,500 युआन (करीब 52 लाख रुपये) खर्च कर दिए। लड़की मध्य चीन के हेनान प्रांत में रहती है और सेकंडरी स्कूल की छात्रा है। लड़की को मोबाइल पर गेम्स खेलने की लत थी और इसी के चलते उसने अपनी मां के अकाउंट से पैसे चोरी करना शुरू कर दिया।

लड़की की मां को चोरी का पता तब चला जब स्कूल की एक शिक्षिका ने छात्रा की मां को बताया कि उसे शक है कि छात्रा स्कूल में अपने फोन पर काफी समय बिताती है और उसे ऑनलाइन पे-टू-प्ले गेम की लत हो गई है। जब लडकी की माँ ने अपना बैंक बैलेंस चेक किया, तो उसे उसके अकाउंट में केवल 0.5 युआन (करीब 5 रुपये) मिले।

SHARE