13 जून को भू चुंबकीय तूफान आ सकता है, अस्‍थायी रेडियो ब्‍लैकआउट, पावर ग्रिडों पर असर, सैटेलाइट्स के बर्बाद होने का खतरा

13 जून को भू चुंबकीय तूफान आ सकता है, अस्‍थायी रेडियो ब्‍लैकआउट, पावर ग्रिडों पर असर, और सैटेलाइट्स के बर्बाद होने का खतरा भी हो सकता है। क्योंकि एक कोरोनल मास इजेक्‍शन (CME) पृथ्‍वी से टकरा सकता है। यह सीएमई 9 जून को सूर्य से निकला था और अंतरिक्ष का सफर करते हुए यह पृथ्‍वी की ओर बढ़ रहा है।

सोलर मैक्सिमम ने सूर्य को बहुत ज्‍यादा ‘उग्र’ कर दिया है। इस वजह से सूर्य से सौर तूफान निकल रहे हैं। आने वाले दिनों में एक कोरोनल मास इजेक्‍शन पृथ्‍वी से टकरा सकता है और हमारे ग्रह पर भू-चुंबकीय तूफान शुरू कर सकता है।

भू-चुंबकीय तूफान इंसानों को सीधे तौर पर प्रभावित नहीं करते। मसलन- हमें जान-माल के नुकसान का खतरा नहीं है। इन तूफानों की वजह से आसमान में ऑरोरा दिखाई देते हैं। ये तूफान सैटेलाइट्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं। मोबाइल नेटवर्क और जीपीएस सिस्‍टम्‍स पर असर हो सकता है। तीव्रता अधिक होने पर ऐसे तूफान पावर ग्रिडों को फेल कर सकते हैं।

SHARE