कुछ बाहरी ताकतें अपने स्वार्थ के लिए भारत को तोड़ने की कर रही हैं कोशिश

कुछ बाहरी ताकतें अपने स्वार्थ के लिए भारत को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन ऐसे में अगर हम एकजुट रहेंगे तो दुनिया की कोई ताकत हमें परास्त नहीं कर सकती है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा है कि भारत का आगे जाना असुरी शक्तियों को अच्छा नहीं लग रहा है क्योंकि इनका प्रयास भारत को तोड़ने का है।

नागपुर में भगवान जगन्नाथ पुरी के दर्शन और आरती के बाद संघ प्रमुख ने कहा कि हम लोग भारत के भाग्य का रथ खींच रहे हैं। भारत के सब लोग आगे जा रहे हैं, लेकिन असुरी शक्तियों को यह सब अच्छा नहीं लग रहा है तो वो तरह-तरह के विषय निकालकर आपस में झगड़ा लगाते हैं। इसके लिए तरह-तहर के हथकंडे अपनाते हैं।

उन्होंने कहा, भारत के लोग जब तक मिलजुल कर रहेंगे दुनिया में ऐसी कोई ताकत नहीं है कि भारत को परास्त कर सके, इसलिए उनका प्रयास तोड़ने का रहता है। संघ प्रमुख ने कहा कि हमारी अज्ञानता और स्वार्थ भेद के कारण दुर्भाग्य से उनको कुछ लोग अंदर भी मिल जाते हैं। इनसे सावधान रहकर हमकों आगे बढ़ना है।

SHARE