दिल्ली में गुरुवार को रिकॉर्ड जलस्तर दर्ज करने के बाद अब दिल्ली में यमुना का पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है. सुबह 6 बजे यमुना का जलस्तर 208.46 मीटर दर्ज किया गया था, जो कि सुबह 7 बजे तक 208.44 मीटर हो गया है।
दिल्ली में यमुना का पानी ITO तक आ गया है. यहां पर कल शाम से धीरे-धीरे पानी आना शुरू हुआ और इस वक्त तक घुटनों तक पानी हो गया है।
ITO पर पानी भरने की वजह से रिंग रोड से ITO की तरफ जाने वाला रास्ता बंद कर दिया गया है। यहां से एक तरफ कुछ दूरी पर राजघाट है, दूसरी तरफ सराय काले खां है। यहीं पर पास में डीडीए की बिल्डिंग है।
राजघाट पर एकदम से पानी भरने की रफ्तार तेज हो गई है। पानी भरने के कारण राजघाट के सामने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है। चौराहों पर बैरिकेडिंग लगाई गई है और ट्रैफिक पुलिस को भी तैनात किया गया है। दिल्ली सिविल डिफेंस के वॉलंटियर्स को भी राजघाट पर तैनात किया गया है।