जूनागढ़,
भारी बारिश के कारण जूनागढ़ शहर पानी-पानी हो गया, शहर में पानी की स्थिति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से लोग घबरा गए। शहर से होकर गुजरने वाली काल्वो नदी दोनों किनारों पर बहने लगी और तेज पानी की बाढ़ में गाड़ियाँ फैली हुई थीं और बच्चे चिल्ला रहे थे ‘कोई बचाओ’। बाढ़ वाले इलाकों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों द्वारा लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
जूनागढ़ शहर में कई जगहों पर वीरानी का मंजर देखने को मिला, यहां इतनी तेज बारिश हो रही थी मानो बादल फट गया हो। शहर से होकर गुजरने वाली कल्वो नदी के बाढ़ के पानी में कई वाहन फंसे हुए थे।
जूनागढ़ शहर में तबाही का मंजर देखने को मिला, इतनी तेज बारिश हुई मानो बादल फट गया हो। शहर से होकर गुजरने वाली कल्वो नदी के बाढ़ के पानी में कई वाहन फंसे हुए थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बारिश इतनी तेज थी कि शहर के दौलतपारा, मोतीबाग, जोशीपारा, गोकुलनगर समेत तमाम इलाकों में दो से पांच फीट तक पानी भर गया। लोगों का वाहनों के साथ सड़क पार करना मुश्किल हो गया। भारी बारिश में कई लोग फंस गये। जूनागढ़ में भारी बारिश के कारण बस सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गईं। अधिकारियों को ट्रैक्टर में बैठकर ऑफिस जाना पड़ा।
भारी बारिश के कारण शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर जाने के कारण देर शाम निकासी अभियान चलाया गया। कई लोगों को सरकारी स्कूलों में आश्रय दिया गया। जूनागढ़ शहर में भारी बारिश के बाद प्रशासनिक व्यवस्था कमजोर साबित हुई क्योंकि पूरे शहर में जलभराव की स्थिति थी। दिन में अधिकारी व नेता नजर नहीं आये. शहर में बाढ़ आने पर जूनागढ़, वेरावल, ऊना, दीव समेत सभी सड़कों पर ट्रैफिक रुक गया।