गौ सेवा संकल्प ग्रुप द्वारा कालिका गौशाला में गौ सेवा व छायादार वृक्ष लगाए

गौ सेवा को समर्पित ‘गौ सेवा संकल्प ग्रुप’ द्वारा 24 जुलाई सोमवार को कालिका गौशाला में गौ सेवा की गई व गौशाला के बाहर छायादार वृक्ष लगाए।
आगरा।

सर्वप्रथम गौ माता की पूजा की गई। सभी ने वहां उपस्थित गौ माताओं को हरा चारा,भूसा, चोकर, हरी सब्जी, चना दाल, गुड़, केले, रोटी आदि खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। गौ सेवा संकल्प ग्रुप द्वारा गौशाला की गौमाताओं की हर तरह से मदद करने का आश्वासन दिया गया। तत्पश्चात गौशाला के बाहर पेड़ लगाए और बस्ती में सभी को तुलसी के पौधे बाँटे गए।

रितु गोयल, अमित कौरा, अमित लवानिया, आर के कपूर व मोंटी अग्रवाल ने सभी व्यवस्थाएं संभाली।
उपस्थित रहे विजय कपूर, डॉ निशीथ स्वरूप, आशा अग्रवाल, ममता पचौरी, रचना कपूर, राजकुमारी पाराशर, डॉ माधवी कुलश्रेष्ठ, राजेश्वरी राजू, पारुल भारद्वाज, वंदना परिहार, नीलम गुप्ता, नीनू सिंघल, डॉ अरुणा भार्गव, दिनेश भार्गव, रवि जैन, अंजू सिंह, सिंधु गुप्ता, सुभाष गोयल, रिचा गोयल, कविता अग्रवाल, राधा खंडेलवाल, रितु सिंह, अनीता पाठक, निकिता श्रीवास्तव, रजनीकांता, रेणुका नवानी, दिव्यांशी, संजीव गोयल, नीतू अग्रवाल, व धर्मवीर जी आदि।
अंत में सभी पदाधिकारियों द्वारा सर्वाधिक कार्यशील गौसेवक के रूप में सुनील कुमार बग्गा जी को पटका व शील्ड देकर व पौधारोपण में सहयोगी प्रशांत कौशिक व अंजली स्वरूप को माला व मैडल देकर सम्मानित किया गया।

SHARE