शांति और क्रांति के प्रेरक थे स्वाधीनता सेनानी सूतैल

शांति और क्रांति के प्रेरक थे स्वाधीनता सेनानी सूतैल

जन्म जयंती समारोह में स्वाधीनता सेनानियों के परिजनों व शख्सियतों को हुआ सम्मान

आगरा।

स्वाधीनता संग्राम के क्रांतिकारी सेनानी स्व.रोशनलाल सूतैल की जयंती समारोह में उनका भाव पूर्ण स्मरण किया गया। उन्हें शांति और क्रांति का प्रेरक बताया गया । कहा कि युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
होटल भावना क्लार्क इन में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व मंत्री श्याम सुंदर शर्मा थे। उन्होंने सूतैल परिवार से अपने पुराने संबंध बताते हुए कहा कि स्व.रोशनलाल सूतैल जी ने समाज को जितना दिया, उतना उन्हें मिला नहीं। समाज का चाहिए कि उनकी याद को हमेशा के लिए बनाए रखें।

मुख्य वक्ता वृंदावन से पधारे पं.अतुल कृष्ण भारद्वाज थे। उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन में शांति और क्रांति, दोनों ही तरीके अपनाए गए। तभी हमें आजादी मिल सकी। अनगिनत आहुतियों के बाद हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं।
विशिष्ट अतिथि समाजसेवी वीना लवानिया ने कहा कि आज देश में राष्ट्रभक्ति पूर्ण माहौल होना चाहिए। गांधीवादी नेता शशि शिरोमणि ने स्व.सूतैल जी के संस्मरण सुनाए। स्वागताध्यक्ष कैलाश मंदिर के महंत निर्मल गिरी ने सभी का स्वागत किया और सभी से राष्ट्रभक्ति अपनाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम संयोजक ब्रजेश सूतैल ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। अतिथियों का अभिनंदन दिनेश सूतैल, डा.कृष्ण बलराम शर्मा, चारु बलराम, ब्रजेश सूतैल, सुमन सूतैल, राम नरेश सूतैल, गौरव उपाध्याय, डा.शिवानी वशिष्ठ, जय प्रकाश उपाध्याय, गोविंद शर्मा आदि ने किया। संचालन कवयित्री एवं गीतकार निशीराज ने किया।

स्वाधीनता सेनानियों के परिजन सम्मानित
स्वाधीनता संग्राम के छह सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इनमें स्व.प्रकाशनारायण शिरोमणि के पुत्र शशि शिरोमणि, स्व.प्यारेलाल गुरु के परिजन हरिओम चंदसौरिया, पं.नत्थीलाल शर्मा के पुत्र एसके समाधिया, पं.रमेशदत्त पालीवाल के पुत्र दिनेश पालीवाल, स्व.हुकुम सिंह परिहार के पुत्र विजय सिंह परिहार, स्व.मेवाराम सूतैल का परिजन सरोज सूतैल व आशीष सूतैल को सम्मानित किया गया।

विभिन्न क्षेत्र के शख्सियतों का किया अभिनंदन
डा. अशोक शिरोमणि (चिकित्सा), डा.राजकुमार शर्मा (योग), डॉ. वीना लवानिया (समाजसेवा), आदर्श नंदन गुप्ता (पत्रकारिता), राजेश गोयल (व्यवसाय), हरीशंकर ओझा (उद्योग)।

SHARE