जांच एजेंसियां हर रोज नए एंगल से सीमा हैदर को लेकर कर रही हैं जांच-पड़ताल

नोएडाजांच एजेंसियां हर रोज नए एंगल से सीमा हैदर को जांच-पड़ताल लेकर कर रही हैं। एजेंसियां इस प्रेम कहानी के पीछे की असलियत जानने की कोशिश कर रही हैं। सीमा हैदर बार बार सिर्फ प्रेम कहानी ही बता रही है लेकिन पुलिस को इस कहानी पर विश्वास नहीं हो रहा है।

एजेंसियों को इस कहानी को खड़ा करने के पीछे का मकसद जानना बेहद जरूरी है। इसीलिए बार-बार सीमा और सचिन को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। दरअसल, साल 2019 में सीमा हैदर और सचिन एक दूसरे के संपर्क में अचानक आए और कुछ ही समय में एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करने लगे, ये दावा पुलिस के सामने दोनों ने हर बार पूछताछ में किया था।

एजेंसियां ये पता लगा रही हैं कि क्या वाकई सचिन मीणा को PUBG गेम में मरियम खान नाम से बनाई आईडी के जरिए मिली सीमा हैदर अचानक से प्यार हो गया या फिर किसी खास मकसद को पूरा करने की खातिर सीमा के लिए सचिन को हनी ट्रैप करके मोहरा बनाया गया है। ताकि उसे प्रेम जाल में फंसाकर सीमा हैदर उस अंजाम तक पहुंचे जिसे पूरा करने के लिए वो पाकिस्तान से भारत आई है।

SHARE