दिल्ली सर्विस बिल हो गया पास, केजरीवाल और तमाम मोदी विरोधी उदास

दिल्ली सर्विस बिल हो गया पास, केजरीवाल और तमाम मोदी विरोधी उदास हो गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में बिल को पेश किया था। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने इस बिल का विरोध किया था। यह बिल लोकसभा से पहले ही पास हो चुका था। सरकार दिल्ली सर्विस बिल पास कराने में सफल हुई है। बिल के पक्ष में 131 और विरोध में 102 वोट पड़े। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद अब ये कानून का रूप लेगा।

दिल्ली सरकार में वरिष्ठ अधिकारियों के तबादलों और पदस्थापना के संबंध में अध्यादेश के स्थान पर इस बिल को विपक्षी दलों के बहिष्कार के बीच गुरुवार को लोकसभा द्वारा पारित कर दिया गया था। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सभी दलों ने बिल को पारित करने के सरकार के कदम को विफल करने के लिए हरसंभव प्रयास किया। संख्या बल NDA के पक्ष में रहा और पूरा विपक्ष गठबंधन टांय टांय फिस रहा।

SHARE