बहुत तेजी से घूम रहा है मंगल ग्रह, दिन होने लगा है छोटा

मंगल ग्रह बहुत तेजी से घूम रहा है और वहाँ दिन छोटे होने लगे हैं। NASA के इनसाइट मार्स लैंडर द्वारा भेजी गई जानकारी के अनुसार ग्रह के रोटेशन और घूमने को लेकर हैरतअंगेज खुलासा हुआ है। डाटा के साथ एक स्टडी नेचर मैगजीन में प्रकाशित की गई है। लैंडर ने डाटा को ‘रोटेशन एंड इंटीरियर स्ट्रक्चर एक्सपेरिमेंट’ नाम के उपकरण से रिकॉर्ड किया।

कैलिफोर्निया में नासा की जेट प्रोपल्शन लैबोरेटरी में इनसाइट लैंडर के प्रिंसिपल इंवेस्टिगेटर ब्रूस बैनर्ड्ट ने कहा है कि वह लंबे समय से मंगल ग्रह पर इनसाइट लैंडर जैसा जियोफिजिकल स्टेशन लाने की कोशिश कर रहे हैं। अभी जो नतीजे सामने आए हैं, वह दशकों तक मंगल पर किए गए काम को सार्थक बनाते हैं। मंगल ग्रह की बढ़ी स्पीड ने वैज्ञानिकों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

वैज्ञानिकों का मानना है कि इसकी मंगल ग्रह के पोल पर बर्फ जमा होना हो सकता है। इस बात की संभावना भी जताई जा रही है कि पोस्ट-ग्लेशियल रिबाउंड भी रफ्तार बढ़ाने की वजह हो सकता है।

SHARE