बीएसए कॉलेज में हो रहीं अनियमितताओं को लेकर अभाविप ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

  • बीएसए कॉलेज में हो रहीं अनियमितताओं को लेकर अभाविप ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

मथुरा ।

बीएसए महाविद्यालय में हो रही अवैध परीक्षा शुल्क एवं अन्य अनियमितताओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी पुलकित खरे को ज्ञापन देने गया। जिलाधिकारी ने शीघ्र ही छात्रों को न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया है।

मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मथुरा के कार्यकर्ता महाविद्यालयी छात्र-छात्राओं से 3500 रु० अवैध परीक्षा शुल्क लेने पर जिलाधिकारी पुलकित खरे को ज्ञापन देने गए। जिलाधिकारी की व्यस्थता के कारण उप जिलाधिकारी अतिरिक्त ने ज्ञापन लिया। विभाग संगठन मंत्री दिव्य भारद्वाज ने कहा कि छात्रों के हितों में उठाई आवाज निरंतर आगे बड़ेगी और जब तक कॉलेज प्रशासन छात्रों से अवैध वसूली करना बंद नहीं करेगा तब तक समय-समय पर ऐसे आंदोलन होते रहेंगे।

प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी से कार्यवाही करते हुए यथाशीघ्र छात्रों को न्याय दिलवाने की मांग की है। जिलाधिकारी ने प्रतिनिधि मण्डल को शीघ्र ही जांच कराकर उचित कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मण्डल में विभाग संगठन मंत्री दिव्य भारद्वाज , केंद्रीयकार्य समिति सदस्य नीति शर्मा, जिला विस्तारक गौरव यादव, जिला संयोजक मंदिर ठाकुर, निशा निषाद, नयन शर्मा, महानगर मंत्री निशांत ठाकुर, सह मंत्री हर्ष चौधरी, शिवा गौतम, धर्मेंद्र शर्मा, सवेंद्र सिंह, योगेश चौधरी, मयंक, तरुन आदि छात्र एवं विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

SHARE