अमित शाह ने लोकसभा में दी मणिपुर हिंसा की जानकारी, भ्रांतियां फैलाई गईं

अमित शाह ने लोकसभा में दी मणिपुर हिंसा की जानकारी, उन्होंने कहा कि भ्रांतियां फैलाई गईं। अमित शाह ने इस दौरान विपक्ष को घेरते हुए कहा कि मणिपुर में जो घटना हुई है वो शर्मनाक है, लेकिन उसपर राजनीति करना और भी शर्मनाक है।

गृह मंत्री ने कहा कि 6 साल में मणिपुर में एक भी दिन कर्फ्यू नहीं था। एक भी दिन बंद नहीं रहा। मणिपुर में 6 साल से बीजेपी का शासन है। 2023 में दंगा हुआ। 2021 से हमने फेंसिंग शुरू की। 2023 में हमने थंब इम्प्रेशन और आई इम्प्रेशन लेकर भारत की वोटर आईडी में डालने का कार्य शुरू किया।

कहा कि 29 अप्रैल को एक अफवाह फेल गई कि शरणार्थियों के स्थान को गांव घोषित कर दिया गया, जिससे तनाव शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि मैं मणिपुर के लोगों से अपील करता हूं कि हिंसा किसी भी समस्या का हल नहीं है। मैं कुकी और मैतई समुदायों से बात कर रहा हूं और अनुरोध करता हूं कि वे भारत सरकार से बात करें और अफवाहों से दूर रहें।

SHARE