संरक्षण अधिकारी ने समाज सेवियों व टहल कमेटी के लोगों के साथ देश के अमर वीर शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजली

संरक्षण अधिकारी ने समाज सेवियों व टहल कमेटी के लोगों के साथ देश के अमर वीर शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजली और एकजुट होकर दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व पर्यावरण संरक्षण का संदेश, बताई सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं।

फिरोजाबाद।

भारत सरकार, निदेशालय महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन व विभागीय अधिकारियों की मंशा के अनुसार “मेरी माटी-मेरा देश” थीम के अंतर्गत मनाये जा रहे आज़ादी के अमृत महोत्सव व “77 वे स्वतंत्रता दिवस” और निक्षय पोषण दिवस के अवसर पर महिला कल्याण विभाग एवं जनआधार कल्याण समिति द्वारा संयुक्त रूप से स्मार्ट सिटी के भारत माता पार्क में एक दिवसीय जागरूकता और श्रद्धांजली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें, संस्था द्वारा गोद लिए क्षय रोगी को पौष्टिक आहार किट व उपस्थित समस्त महिलाओं व बच्चों को पैंपलेट वितरण करने के साथ साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के विषय में भी बताया। तथा, देश के उन अमर वीर शहीदों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए जिनकी वजह से भारत देश को आजादी मिली।

महिला कल्याण विभाग की संरक्षण अधिकारी व समाज सेविका अपर्णा कुलश्रेष्ठ एवं रेवती देवी गर्ल्स इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या सोनम सेठ ने रेड टेप मूवमेंट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से किड्स कॉर्नर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की सहायक अध्यापिका आकांक्षा कुलश्रेष्ठ, चर्चित फाउंडेशन कोषाध्यक्ष कश्मीर सिंह एवं जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा सहित संस्था सदस्य व वाॅलियंटर निक्की सिंह, अंकित वर्मा, गौरव वर्मा, जिम्मी गुप्ता, खुशबू गुप्ता, टीबी चैंपियन शालिनी सागर, फूलकुमारी व टहल कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

SHARE