9 वीं क्लास के दो छात्रों ने इंस्ट्राग्राम पर एक-दूसरे के धर्म के खिलाफ विवादित पोस्ट पर कमेंट कर दिया जिस पर बडा बबाल हो गया है। पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर में कहा गया कि भीड़ ने हाथों में लाठी-डंडे और हथियारों से पुलिस पर हमला किया। हिंदू समुदाय के घरों पर हमले किये गये। पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में लिया है और 600 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस किया गया है। बरेली में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
हजारों की संख्या में इकट्ठा होकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक युवक के घर पर पहुंचकर हंगामा कर दिया और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। बाद मे थाने का भी घेराव किया। इस समुदाय के 4 हजार से ज्यादा लोगों ने सड़कों पर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे सीओ और पुलिसकर्मियों से की धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की गई और पथराव किया गया।
कट्टरपंथियों ने छात्र के घर पर पथराव किया और माहौल बिगड़ने का पूरा प्रयास किया गया। वहीं, पड़ोसी जिले पीलीभीत से भी फोर्स को बुलाना पड़ गया और मौके पर पीएसी भी पहुंच गई। 2 दर्जन से अधिक उग्र प्रदर्शन करने वाले लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। शीघ्र ही ऐसे लोगों को जेल भेजा जाएगा।
शनिवार की रात हुए हमले में दरोगा राहुल शर्मा, सिपाही प्रीत सिवाल, सिपाही विक्की, सिपाही कपिल कुमार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 332, 353, 341, 342, 307, 109, 504 के तहत मामला दर्ज किया है।