फिरोजाबाद की पांचो विधानसभाओं के कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया

2024 लोकसभा का चुनाव पूरे दमखम के साथ लड़ेगी बहुजन समाज पार्टी
फिरोजाबाद की पांचो विधानसभाओं के कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया
प्रत्येक विधानसभा को चार जॉन 40 सेक्टर में बांटकर प्रत्येक बूथ मजबूत करने पर जोर दिया
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन का आयोजन नारायणी गेस्ट हाउस में किया गया जिसमें फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र की पांचो विधानसभाओं के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आगरा कानपुर अलीगढ़ मंडल के कोऑर्डिनेटर मा सूरज सिंह प्रभारी विमल कुमार वर्मा डॉ भारतेंदु फिरोजाबाद जिले के इंचार्ज डॉ ज्ञान सिंह आगरा मंडल के प्रभारी सामाजिक कार्यकर्ता सतेंद्र जैन सौली जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार उर्फ टीटू प्रधान पूर्व विधायक अजीम भाई जिला प्रभारी शैलेंद्र कुमार शैली दीपक पेंटर सोनू भारती चौधरी शालिग सिंह बारेलाल जाटव अनिल भाटिया ब्रजेश बरूण देव आनंद गौतम तरबाबू सहित पांचो विधानसभाओं के विधानसभा कमेटियों के पदाधिकारी के साथ बूथ और सेक्टर कमेटी के कार्यकर्ता मौजूद रहे
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा सूरज सिंह ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कु मायावती जी के निर्देश पर प्रत्येक जिले की विधानसभाओं को चार-चार जॉन में बांटकर कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव में जुटने के लिए निर्देश दिया जा रहा है आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को बहुजन समाज पार्टी पूरे दमखम के साथ लड़ेगी इसलिए पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता गली मोहल्ले और गांव-गांव जाकर प्रत्येक बूथ को मजबूत करने का काम करें
उन्होंने विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा सपा की टक्कर दिखाकर विपक्षी पार्टियों भ्रम फैला रही हैं की पार्टी कमजोर पड़ रही है जबकि 2022 की अपेक्षा 2023 में हुए नगर निकाय के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को ज्यादा वोट मिला है और पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है
इस मौके पर ईसर रिजवी मनीष राही हरजीत सिंह रॉकी जीतू जाटव सुशील जाटव गौरव जाटव जयसिंह प्रजापति सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित हैं

SHARE