जियो का 5G रोलआउट उसके खुद के 100 प्रतिशत इन-हाउस विकसित 5G स्टैक पर चलता है, जल्द लॉन्च होगा ‘जियो एयर फाइबर’ – मुकेश अंबानी

जियो का 5G रोलआउट उसके खुद के 100 प्रतिशत इन-हाउस विकसित 5G स्टैक पर चलता है। मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं एजीएम को संबोधित करते हुए कहा कि जियो का कुल कस्टमर बेस अब 450 मिलियन के मील के पत्थर को पार कर गया है, जो साल-दर-साल 20 प्रतिशत से अधिक की राजस्व वृद्धि की तरफ इशारा करता है।

मुकेश अंबानी ने घोषणा की कि अनछुए भारतीय घरेलू क्षेत्र में कस्टमर वेल्यू और रेवेन्यू ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर JioAirFiber लॉन्च किया जाएगा।

RIL ने पिछले 10 वर्षों में कम्युलेटिवली 150 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया है, जो भारत में किसी भी कॉर्पोरेट से अधिक है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 73,670 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। इसका कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 9,74,864 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष22- 23 में इसका एबिटा 1,53,920 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 73,670 करोड़ रुपये रहा। इसी वर्ष के लिए रिलायंस का निर्यात 33.4 प्रतिशत बढ़कर 3.4 लाख करोड़ रुपये हो गया। भारत के व्यापारिक निर्यात में कंपनी की हिस्सेदारी 9.3 प्रतिशत से अधिक है, जो पिछले साल 8.4 प्रतिशत थी।FY22-23 में, राष्ट्रीय खजाने में रिलायंस का योगदान 1,77,173 करोड़ रुपये रहा।

मुकेश अंबानी ने कहा, ‘मुझे भरोसा है कि जैसे ही भारत 2,500 डॉलर प्रति व्यक्ति की अर्थव्यवस्था से बढ़कर 10,000 डॉलर प्रति व्यक्ति की अर्थव्यवस्था बन जाएगा, रिलायंस रिटेल राजस्व और EBITDA के मामले में सबसे तेजी से बढ़ने वाला व्यवसाय होगा।’

उन्होंने कहा कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS) एक डिजिटल इंटरफ़ेस के जरिए लाइफ इंश्योरेंस, जनरल इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस उत्पादों की पेशकश करने के लिए बीमा क्षेत्र में प्रवेश करेगी।

SHARE