यूपीआई का पिन बनाने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी, सिर्फ आधार कार्ड से हो जाएगा पिन जेनरेट

यूपीआई का पिन बनाने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी, सिर्फ आधार कार्ड से पिन जेनरेट हो जाएगा। इससे पहले यूपीआई चालू करने के लिए डेबिट कार्ड होना जरूरी था, लेकिन अब आप आधार के जरिए फोन में यूपीआई सर्विस शुरू कर सकते हैं।

देश में ऐसे अनेक लोग हैं जिनका बैंक अकाउंट तो है, लेकिन डेबिट कार्ड नहीं है। ये लोग यूपीआई सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की वेबसाइट के अनुसार, आधार का ओटीपी डालकर आसानी से यूपीआई पिन सेट हो जाएगा. इससे वे लोग भी यूपीआई चला पाएंगे, जिनके पास डेबि़ट कार्ड नहीं है।

आधार की मदद से UPI सर्विस शुरू करने का तरीका

  • स्टेप 1: यूपीआई ऐप पर जाएं और नई UPI PIN सेट करने का ऑप्शन चुनें।
  • स्टेप 2: आधार बेस्ड वेरिफिकेशन का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  • स्टेप 3: सहमती देते हुए आगे बढे़ें।
  • स्टेप 4: अपने आधार के आखिरी 6 अंक को वैलिडेट करें।
  • स्टेप 5: रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें।
  • स्टेप 6: दोबारा सहमति देते हुए आगे बढे़ं।
  • स्टेप 7: बैंक से कंफर्म होने के बाद नया यूपीआई पिन सेट कर सकते हैं।
SHARE