बाजरा पहुँचने लगा मंडी लेकिन अभी नया सरकारी भाव घोषित नहीं किया गया है। अभी मंडी में प्राइवेट आढ़ती 2000 रुपये प्रति कुंटल खरीद रहे हैं जबकि एमएससी 2500 रुपये प्रति कुंटल होने की सम्भावना है। इस बार बाजरे की फसल अच्छी हुई है जिससे बाजार में बाजरे की आवक अधिक होने की सम्भावना है।
हरियाणा के नूंह जिले की सबसे बड़ी मंडी पुनहाना में भी किसान भारी मात्रा में अपनी बाजरे की फसल लेकर पहुंच रहे हैं। आपको बता दें कि बिक्री के लिए सबसे ज्यादा बाजरा पुनहाना और तावडू की अनाज मंडी में ही आता है।
केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार भी मोटे अनाज की खरीद व खानपान पर खासा ध्यान दे रही है। जी-20 सम्मेलन में भी बाजरे की खिचडी, बाजरे की रोटी इत्यादि व्यंजन विदेशी मेहमानों के लिए परोसे गए। इसके अलावा सरकार ने मोटे अनाज को सरकारी राशन की दुकानों पर भी देने का फैसला लिया है। जो कि किसानों के लिए अच्छी खबर है।