जो बाइडन का बेटा हंटर बाइडेन कर से छूट पाने और हथियार खरीदते समय झूठ बोलने के तीन मामलों में दोषी पाया गया

जो बाइडन का बेटा हंटर बाइडेन कर से छूट पाने और हथियार खरीदते समय झूठ बोलने के तीन मामलों में दोषी पाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जो बाइडेन ने अवैध रूप से बंदूक रखने की बात स्वीकार की है। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता इयान सैम्स ने कहा राष्ट्रपति बाइडेन अपने बेटे से बहुत प्यार करते हैं और वो हमेशा अपने के साथ खड़े रहेंगे।

बाइडन के बेटे हंटर बाइडन पर हथियार खरीदने के लिए झूठ बोलने के 2018 के आरोप में गुरुवार को मुकदमा शुरू हुआ, जिसकी लंबे समय से जांच की जा रही है। डेलवेयर की संघीय अदालत में दायर मुकदमे के अनुसार, हंटर पर अक्टूबर 2018 में एक हथियार खरीदते समय अपने नशे की लत के बारे में झूठ बोलने का आरोप लगा था।

हंटर बाइडेन पर कर चोरी का भी आरोप है। आरोप है कि साल 2017 और 2018 में हंटर बाइडेन ने 1.5 मिलियन डॉलर से अधिक की आय पर रिटर्न दाखिल नहीं किया था। ऐसा माना जा रहा है कि महज दो सालों में हंटर बाइडेन पर $ 100,000 से अधिक का टैक्स बकाया था।

SHARE